JEE Main-2024 को लेकर बड़ी अपडेट, NTA ने नोटिस किया है जारी-जानें
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2023 7:45 pm
ऑनलाइन आवेदन विवरण में कर सकेंगे संशोधन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों को ज्वाइंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2024 (JEE Main-2024) के ऑनलाइन आवेदन में विवरण को संशोधित करने का अवसर दिया है। इसके लिए 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है। 8 दिसंबर 2023 के बाद किसी भी प्रकार का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। अगर कोई अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ेगा तो क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग/यूपीआई से भुगतान किया जा सकेगा।
JEE Main-2024 आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर, सेशन, फोटोग्राफ में किसी भी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। नाम, पिता और माता के नाम में किसी एक में बदलाव किया जा सकता है। शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया जा सकता है। एग्जामिनेशन सिटी, मिडियम ऑफ एग्जाम में भी बदलाव किया जा सकेगा। डेट ऑफ बर्थ, लिंग, कैटेगरी, सब कैटेगरी, साइन में भी बदलाव किया जा सकता है। वहीं, पेपर में सभी फील्ड में बदलाव कर सकेंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य) - 2024 ( JEE Main-2024) के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण को संपादित/संशोधित करने का अवसर देने के संबंध में उम्मीदवारों से कई अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे थे। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को जेईई (मेन) - 2024 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण को संशोधित करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।