हमीरपुर : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, सुपरवाइजर-गार्ड के पदों पर होगी भर्ती
ewn24news choice of himachal 10 Feb,2023 6:56 pm
13 से 17 फरवरी तक होंगे साक्षात्कार
हमीरपुर। बेरोजगार भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए शानदार मौका है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड ने रीजनल ट्रैनिंग एकादमी बिलासपुर झबोला के तत्वावधान में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली हैं।
भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जोकि सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाएगा।
भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि 13 फरवरी को विकास खंड कार्यालय नादौन, 14 फरवरी को सुजानपुर, 15 फरवरी को भोंरज, 16 फरवरी को टौणी देवी तथा 17 फरवरी को विकास खंड बिझड़ में इन पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दंड लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर तथा उम्र 21 से 37 की बीच व वजन 56 से ज्यादा व 95 से कम होना चाहिए और योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए।
उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों से कहा है कि उक्त निर्धारित तिथियां को अपनी सुविधानुसार संबंधित स्थान में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु भाग कर सकते हैं। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपए जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला बिलासपुर भेजा जायेगा तथा इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी।