गंभरोला खड्ड मामला : फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित, 7 दिन में प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट
ewn24news choice of himachal 01 Sep,2023 8:42 pm
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के गंभरोला खड्ड में कत्था फैक्ट्री की टंकी फटने से खड्ड का पानी लाल होने के मामले को लेकर प्रशासन ने एक्शन लिया है। मामले में डीसी आबिद हुसैन सादिक ने आज फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है, जो 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
गौर हो कि हिमाचल के बिलासपुर जिला के देऊत में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गंभरोला खड्ड का पानी लाल हो गया। पानी लाल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया। पता चला कि बिलासपुर देऊत स्थित कत्था उद्योग से हुए रिसाव के कारण गंभरोला खड्ड में रसायन युक्त लाल पानी देखने को मिला।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया और पानी के सैंपल ले लिए गए। इस खड्ड पर एक सिंचाई व एक पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिससे फिलहाल पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है।
इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर दी थी।