Breaking News

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • हमीरपुर की डॉक्टर नेहा पुरी को बधाई, भारतीय सेना में कैप्टन बनी
  • श्री नैना देवी जी में अवैध शराब सहित यूपी निवासी गिरफ्तार, स्कूटी पर था सवार
  • ऊना : अवैध खनन पर ड्रोन की नजर, भारी जुर्माना लगाया
  • हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट निकाला
  • हमीरपुर : मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ रुपए का इनाम
  • Breaking : मंडी जिला में वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित
  • हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट किया घोषित
  • हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी- जानें डिटेल
  • होली-उतराला सड़क मार्ग की बनेगी विस्तृत रिपोर्ट, गडकरी ने दिए निर्देश

जी-20 सम्मेलन : हिमाचली पकवान और कांगड़ा टी से होगा मेहमानों का स्वागत

ewn24 news choice of himachal 06 Apr,2023 11:13 pm

    प्रातः साढ़े 6 बजे होगा योग सत्र का आयोजन


    धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाले जी-20 सम्मेलन में तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योगाभ्यास भी करेंगे। 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए प्रातः साढ़े 6 बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। करीब पौने घंटे के इस सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक डेलीगेट्स को योगाभ्यास कराएंगे।




    यह जानकारी डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने दी। वे धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसी ने सभी विभागों को व्यवस्थित और भव्य रूप में शिखर सम्मेलन आयोजित करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।




    डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा। हवाई अड्डे पर उन्हें हिमाचली पकवान और एप्पल टी, कांगड़ा टी जैसे पेय सर्व किए जाएंगे। इसके अलावा उनका हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया जाएगा। उन्हें हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स उपहार दी जाएंगी।




    डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि  धर्मशाला को जी-20 की बैठक के लिए चुना गया है। यह मौका हमें अपने मेहमानों को कांगड़ा और हिमाचल की सांस्कृतिक विशिष्टता, विविधता और सुंदरता से रूबरू कराने का अवसर देगा।
    Breaking : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी-पढ़ें खबर




    बता दें, जी-20 के तहत 19-20 अप्रैल को धर्मशाला में होने वाली बैठक में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग‘ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। इसमें विश्व के अनेक देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें टॉप साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।




    ये रहेगा शेड्यूल


    डीसी ने कहा कि सम्मेलन के लिए दुनियाभर के लगभग 70 प्रतिनिधि 18 अप्रैल को धर्मशाला पहुंच जाएंगे। 19 को दिन में तकनीकी सत्र होंगे, वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए एचपीसीए में ‘गाला डिनर’ का आयोजन किया जाएगा।




    इस दौरान प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विविध सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी रहेगा। 20 अप्रैल को प्रातः योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे । 21 अप्रैल को उनकी कांगड़ा हवाई अड्डे से वापसी होगी।




    धर्मशाला में चाय बागान और कला संग्रहालय का दीदार करेंगे डेलीगेट्स डीसी ने बताया कि 20 अप्रैल को डेलीगेट्स धर्मशाला में चाय बागानों और कांगड़ा कला संग्रहालय का दीदार करेंगे। वे बागान में चाय की पत्तियां चुनने का अनुभव भी लेंगे। वहीं कला संग्रहालय में हिमाचली कला-संस्कृति और शिल्प से रूबरू होने के साथ ही लाईव कांगड़ा पेंटिंग भी का भी अनुभव लेंगे।

    जी-20 सचिवालय के अधिकारियों से की चर्चा

    इस मौके जिलाधीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जी-20 सचिवालय से अधिकारियों से भी तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें जिला प्रशासन के प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जी 20 सम्मेलन के दौरान कॉन्फ्रेंस वेन्यू पर प्रदेश की ओर से साइंस व प्रौद्योगिकी, हथकरघा-हस्तकला पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।





    इसमें आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी, वहीं हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पादों के प्रदर्शनी व बिक्री काउंटर भी लगाए जाएंगे। डेलीगेट्स यदि चाहें तो उन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे। इसके लिए यूपीआई आधारित भुगतान की व्यवस्था रहेगी।
    हिमाचल : HRTC कंडक्टर आवेदन शुल्क को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें खबर




    उपायुक्त ने सभी विभागों से इस दृष्टि से काम करने को कहा। कांगड़ा एयरपोर्ट की साज सज्जा के अलावा नेशनल हाईवे तथा राज्य सड़कों के दोनों ओर ब्रांडिंग और भवनों की सजावट का काम किया जाएगा।


    बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, नगर निगम के आयुक्त अनुराग चंद्र, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, एएसपी हितेश लखनपाल, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।





    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather