हिमाचल में फिर धोखाधड़ी : ऐप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 85 हजार
ewn24news choice of himachal 14 Feb,2023 2:25 pm
सोलन। हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग भी नई से नई तकनीक निकालकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। आजकल ऐप डाउनलोड करवाकर भी लोगों के खाते से पैसे साफ किए जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिला सोलन के बद्दी शहर में।
यहां पर एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस के नाम पर 85 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने बद्दी थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जांच में जुट गई है। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं विस्तार से ....
पीड़ित जावेद अहमद निवासी कैलाश बिहार बद्दी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया है। पिछले दिनों एक नंबर से फोन आया और बात कर रही युवती ने खुद को स्टेट बैंक कर्मी बताया। जावेद ने बताया कि लड़की ने उसे क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने की बात कही, साथ ही इंश्योरेंस ऑफर के बारे में भी बताया।
युवती ने बताया कि आपके कार्ड पर 1.45 लाख रुपए का इंश्योरेंस ऑफर है, जिसे लेने के लिए ऐप डाउनलोड करनी होगी। जावेद ने बताया कि इंश्योरेंस ऑफर के चक्कर में वह उसके जाल में फंस गया और उसने ऐप डाउनलोड कर ली।
ऐप डाउनलोड करके जैसे ही कार्ड डिटेल ऐप में डाली तो उसके खाते से 85,787 रुपए निकल गए। इसके बाद युवती का भी फोन बंद हो गया। इसके बाद जावेद को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। वह तुरंत पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा।
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि व्यक्ति से ठगी की शिकायत मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की ठगी का शिकार न बनें और सावधान रहें।