हिमाचल : तिनके की तरह बह गई स्कॉर्पियो, घरों में घुसा पानी-भारी नुकसान
ewn24news choice of himachal 05 Jul,2023 1:28 pm
ऊना। हिमाचल प्रदेश में जारी अलर्ट के बाद से भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शिमला, कांगड़ा, ऊना सहित सभी जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। नदी-नाले व खड्ड उफान पर हैं। इनमें जलस्तर काफी बढ़ गया है।
ऊना जिला में भारी बारिश के बाद स्वां नदी के साथ लगती सभी खड्डें उफान पर हैं। भारी बारिश के बाद खड्ड नामक गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें भी तालाब बन गई हैं। करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है।
हरोली थाना के साथ लगती खड्ड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और तिनके की तरह बहती चली गई। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ी के चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार हरीश निवासी सेंसोवाल अपने पिता को हरोली तहसील के पास छोड़कर घर लौट रहा था। इस दौरान खड्ड को पार करते समय अचानक जलस्तर बढ़ गया। हरीश ने गाड़ी के बोनट पर आकर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। गाड़ी काफी दूर तक बहती चली गई।
भारी बारिश के चलत हरोली के साथ अंब, गगरेट, दौलतपुर चौक और अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने पर्यटकों व आम लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।