प्रथम चैत्र नवरात्र : काली बाड़ी मंदिर शिमला में उमड़ा भक्तों का सैलाब
ewn24news choice of himachal 22 Mar,2023 1:14 pm
मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
शिमला। चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है। 22 से 30 मार्च तक चलने वाले नवरात्र में भक्त मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। पहले नवरात्र पर हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली।
राजधानी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी भक्त शीश नवाने पहुंच रहे हैं। पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा-अर्चना की गई। मान्यता है कि नौ दिन मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है और घर परिवार में सुख-शांति आती है।
कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि सूर्य के उत्तरायण के समय जो नवरात्र होते हैं उन्हें चैत्र नवरात्र कहा जाता है। नौ दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है मां भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देती हैं। पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। सभी इन नवरात्र में अपने प्रदेश देश की उन्नति और शांति के लिए प्रार्थना जरूर करें।