शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर खलीनी के झंझीड़ी में बुधवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। खलीनी के झंझीड़ी में एक रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
सूचना के अनुसार घटना बुधवार देर शाम करीब 8:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बाबूराम नामक व्यक्ति के मकान में भयंकर आग लग गई। गनीमत ये रही कि आग लगते वक्त मकान की उक्त मंजिल में कोई भी व्यक्ति नहीं था जिसके कारण घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि मकान की ऊपरी मंजिल में मंदिर बनाया था और वहीं सबसे पहले आग सुलगी। उसमें आग धूप जलाने से लगी या किसी अन्य कारण से फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
आग देखते ही देखते पूरी मंजिल में भड़क गई और मकान की एक मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। अचानक इतनी आग को देखकर मकान मालिक भागकर घर से बाहर निकल आए। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और आग को बुझाने में जुट गए ।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
फिलहाल, अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं किया जा सका है। विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं।