मंडी। टेक्नोलॉजी के साथ इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं। मंडी शहर में एक कारोबारी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ है। व्हाट्सएप (Whatsapp) पर आए एक लिंक पर क्लिक करते ही कारोबारी के खाते से हजारों रुपए साफ हो गए।
भूतनाथ बाजार में हैप्पी हैंडलूम के मालिक हितेश वैद्य के व्हाटसएप नंबर पर एक लिंक भेजकर शातिरों ने उनके बैंक अकाउंट से 48,200 रुपए उड़ा लिए। कारोबारी ने साइबर थाना मंडी को इस बारे में शिकायत की है।
हैंडलूम कारोबारी हितेश वैद्य हैप्पी ने बताया कि उनके व्हाटसएप (Whatsapp) पर किसी अनजान नंबर से एक लिंक शेयर किया गया। हैरतअंगेज रूप से इस लिंक में ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने का मैसेज था।
लिंक खोलने के बाद व्यापारी ने साइबर फ्राड को लेकर जागरूक करने वाले इसके संदेश को उपयोगी जानकारी जानकर क्लिक किया।
क्लिक करते ही मोबाइल फोन पर बैंक से मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 48200 रुपये की रकम निकाली गई है। बैंक में जाकर जब कारोबारी ने अपना बैंक खाता जांचा तो उन्हें मालूम हुआ कि वाकई में उनके अकाउंट से हजारों रुपये की रकम उड़ा ली गई है। इतना ही नहीं व्यापारी का व्हाटसएप अकाउंट भी हैक हो गया है।
साइबर क्राइम विंग के मंडी में तैनात एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उन्होंने आम जनता को इस स्तर पर अत्यधिक चौकन्ना रहने के लिए कहा है।
व्हाटसअप (Whatsapp) पर आने वाले ऐसे अनाधिकृत लिंक को खोलने की लोग भूल न करें।