हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के भटोली फकोरियां में नियमों को ताक में रखकर सड़क पर कंक्रीट डालने का काम किया जा रहा था।
इस बात का पता जब ग्रामीणों को चला तो उन्होंने काम रुकवाकर मामले की शिकायत पीडब्ल्यूडी हरिपुर के एसडीओ गुरबचन सिंह से की।
बता दें कि हरिपुर-भटोली फकोरियां वाया इंदिरा कॉलोनी, बंगोली सड़क पर भटोली फकोरियां में पंचायत घर के पास सड़क पर कंक्रीट डाली जा रही है। पीडब्ल्यूडी द्वारा यह कार्य ठेकेदार की मदद से करवाया जा रहा है।
पर हैरानी की बात है कि बिना प्लेट वाइब्रेटर के ही काम किया जा रहा है, जोकि नियमों के खिलाफ है। इस तरह डाली कंक्रीट ज्यादा टाइम नहीं टिक पाएगी। इसके की उदाहरण पहले भी मिल चुके हैं।
बंगोली के रोड डिब्बर को जाने वाली सड़क पर कंक्रीट आरसीसी रोड बनाया था, जो काफी जगह से उखड़ चुका है। ऐसे में ग्रामीण सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार के रिस्क के मूड़ में नहीं हैं, क्योंकि भटोली फकोरियां के लिए यह मुख्य सड़क है।
बिना प्लेट वाइब्रेटर से किया जा रहा कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया और पीडब्ल्यूडी से मांग की है कि प्लेट वाइब्रेटर के बिना काम न हो।
पीडब्ल्यूडी हरिपुर के एसडीओ गुरबचन सिंह ने कहा कि ठेकेदार को प्लेट वाइब्रेटर लगाकर आरसीसी स्लैब डालने को कहा गया है। अगर वह ऐसा नहीं कर रहा है तो उसे वाइब्रेटर लगाकर आरसीसी डालने को कहा जाएगा।