आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर सोलर लाइट मामले में FIR, जांच शुरू
ewn24news choice of himachal 14 Jan,2024 4:16 am
विधायक सुधीर शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज
धर्मशाला। आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते पर सोलर लाइट तोड़ने और खोलने के मामले में पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एफआईआर दर्ज हो गई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विधायक सुधीर शर्मा ने पुलिस चौकी योल में सौंपी शिकायत में लिखा है कि आदि हिमानी चामुंडा देवी के रास्ते पर सरकार और दानी सज्जनों के सहयोग से करीब दो माह पहले सोलर लाइट लगाई गई थीं।
आज सुबह मुझे पता चला कि कुछ लोगों द्वारा उपरोक्त लाइटों को तोड़ दिया गया है और कुछ को गलत नियत से खोला गया है। उपरोक्त लाइटों में सरकारी पैसों का प्रयोग हुआ है और यह सरकारी संपत्ति है। इन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है। इस मामले संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो।
शिकायत पर पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news