शिमला IGMC फायर मामले में कैंटीन संचालक के खिलाफ FIR-ओपीडी शिफ्ट
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2023 7:47 pm
संपूर्ण कैंटीन, हॉल, किचन और स्टोर को क्षति पहुंची
शिमला। हिमाचल के शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में आग लगने के मामले में कैंटीनम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आग से आईजीएमसी के नए ओपीडी ब्लॉक की संपूर्ण कैंटीन, हॉल, किचन और स्टोर को क्षति पहुंची है। पांच चिकित्सक कक्ष जोकि कैंटीन के समकक्ष हैं, को भी नुकसान पहुंचा है।
नए ओपीडी भवन की लिफ्टों को भी क्षति पहुंची है। आईजीएमसी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अब सभी ओपीडी को पुराने ओपीडी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है। यह व्यवस्था हादसाग्रस्त ओपीडी भवन के मुरम्मत कार्य पूर्ण होने तक बनी रहेगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्ग को लिख दिया गया है। उनसे क्लेयरेंस के बाद ही नए भवन में दोबारा ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी। इसके लिए शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि हिमाचल की राजधानी शिमला के IGMC अस्पताल में गुरुवार सुबह आग लग गई। आज सुबह करीब 8:50 बजे आईजीएमसी के नए भवन के टॉप फ्लोर में भयानक आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं काफी दूर से भी नजर आ रहा था।
आईजीएमसी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। IGMC में बनी ओपीडी के टॉप फ्लोर में बनी कैंटीन में आग लगी, जिसमें देखते ही देखते पूरी मंजिल को राख के ढेर में तब्दील कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि भीड़भाड़ वाले अस्पताल में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।