नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बुधवार शाम को एक सड़क हादसा हुआ है। रूखड़ी में चंडीगढ़-देहरादून नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह बस चंडीगढ़ से देहरादून के लिए जा रही थी। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। शाम करीब चार बजे उत्तराखंड के देहरादून डिपो ग्रामीण बस चंडीगढ़ से देहरादून जाते समय रूखड़ी के समीप विपरीत दिशा में जाकर पहाड़ी से टकरा गई।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य वाहन या राहगीर बस की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि पुष्टि नहीं है, लेकिन मौके पर यात्रियों के अनुसार बस का स्टेयरिंग लॉक हो जाने से यह हादसा हुआ है। मोड़ काटने के बाद बस के अगले टायर एक तरफ को ही रह गए।
इसके बाद बस पहाड़ी से टकरा गई। यदि मौके पर पहाड़ी नहीं होती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बस टकराने के बाद जोरदार झटका लगा।
इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें बताई जा रही हैं। हादसे के बाद बस में सवार यात्री नीचे उतरे और अन्य वाहनों में अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ गए।