घुमारवीं। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी तथा टक्कर के बाद कैंटर अनियंत्रित होकर नीचे की ओर लुढ़क गया। हादसे में एक गर्भवती महिला की जान चली गई।
हादसे के समय कार में सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया। इनमें से लतिका शर्मा पत्नी अमित कुमार निवासी पुराना बस स्टैंड तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर को एम्स बिलासपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अन्य घायलों में महिला के पति अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय कृष्ण लाल निवासी पुराना बस स्टैंड घुमारवीं बिलासपुर को भी एम्स बिलासपुर ले जाया गया है। कैंटर चालक राजा राम पुत्र बाबू लाल निवासी लुहना, डाकघर एवं तहसील घटियाली जिला पालोदी राजस्थान को सिविल अस्पताल डैहर भेजा गया है, जहां पर वह उपचाराधीन है।
बताया जा रहा है कि कार चालक अपनी बहन को डैहर से छोड़ कर वापस घुमारवीं आ रहा था कि अचानक उसकी पत्नी को उल्टी आने लगी। उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी और फिर वह भी सड़क के नीचे लुढ़क गया। यातायात एवं पर्यटन पुलिस थाना भगेड़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।