कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत एक कार से 852 ग्राम चरस बरामद कर मंडी निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम गश्त पर थी तो इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक Alto कार नम्बर HP01C-1940 में सवार राम लाल पुत्र बंगलू राम निवासी धमेर, डा0 झटिंगरी, तहसील पधर, जिला मंडी और संजय कुमार पुत्र सुनाका राम निवासी मारखान, झटिंगरी, तहसील पधर, जिला मंडी से 852 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना कांगड़ा में अभियोग संख्या 09/26 दिनांक 13.01.2026 अन्तर्गत धारा 20, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
गौर हो कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध निरन्तर जारी विशेष अभियान में लगातार गश्त, नाकाबन्दी, गुप्त सूचना एकत्रित करना व ट्रैफिक चैकिंग जारी है । 13 जनवरी 2026 को जिला कांगड़ा की विशेष टीम गश्त पर थी तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कछियारी में उपरोक्त गाड़ी खड़ी है जिसमें दो लोग भारी मात्रा में चरस के साथ हैं तथा बेचने की फिराक में है।
जिस पर जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कार में बैठे व्यक्तियों को 852 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। मौके पर कार को भी कब्जे में लिया गया है।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।