करसोग। नागरिक चिकित्सालय करसोग में पहली बार मनोरोग चिकित्सक की तैनाती की गई है। अपनी तैनाती के उपरांत मनोरोग चिकित्सक डॉ किरण शर्मा ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।
खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि मनोरोग चिकित्सक डॉ किरण शर्मा ने अपनी एमडी साइकेट्री पीजीआई चंडीगढ़ (MD Psychiatry PGI Chandigarh) से पास की है।
डॉ किरण कमरा नंबर 201 फर्स्ट फ्लोर में बैठेंगी। उन्होंने बताया कि डॉ किरण के ज्वाइन करने से करसोग में मानसिक रोगों , ड्रग एब्यूज और मेडिकल बोर्ड में आने वाले मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा ।