हिमाचल में वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 का फाइनल रिजल्ट घोषित
ewn24news choice of himachal 22 Sep,2023 12:54 am
नियुक्ति के लिए 187 के नाम की सिफारिश
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 187 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है।
बता दें कि पूर्ववर्ती हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 24 मई 2022 को वेटरनरी फार्मासिस्ट के 188 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की थी। लिखित परीक्षा में 539 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफर घोषित किए थे।
इसके बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने पर हिमाचल लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया और 28 से 31 अगस्त, एक सितंबर से 6 सितंबर व 11 सितंबर से 15 सितंबर तक दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की। इसके बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकतता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
गौरतलब है कि 20 सितंबर को हिमाचल विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित तीन पोस्ट कोड के रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर निकाले जाने के निर्देश जारी किए हैं।