शिमला पहुंचे सैलानियों की ख़्वाहिश पूरी, जाखू में बर्फबारी देख खिले चेहरे
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2023 2:48 pm
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जाखू की पहाड़ी सफेद चादर से ढक गई है। इसके साथ ही शहर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में भी बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी है।
शिमला के जाखू की चोटी पर बर्फबारी से शिमला पहुंचे पर्यटक बेहद खुश नजर आए। देश के अलग-अलग राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह जिस उम्मीद के साथ शिमला पहुंचे थे वह पूरी हो गई है। वह बर्फबारी का दीदार करने के लिए जाखू जा रहे हैं।
उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान, माल रोड व आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर शुरू होगा। हिल्स क्वीन शिमला की सुंदरता पूरी दुनिया में मशहूर है और बर्फबारी ने यहां की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं।