आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा में मनाया पर्यावरण दिवस
ewn24news choice of himachal 06 Jun,2023 12:26 am
ज्वालाजी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर पर्यावरण के संरक्षण हेतु क्षेत्र वासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर अध्यापक वर्ग एवं स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय कुमार ने छात्रों को पेड़ों के महत्व एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूल में पर्यावरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा भी करवाई गई, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान आरएनटी स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा पानी की छबील लगाई गई तथा छात्रों को मीठा पानी भी पिलाया गया। छात्रों सहित सम्पूर्ण अध्यापक वर्ग ने कम से कम दो पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा भी की।