ITI पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका : सुंदरनगर में होंगे इंटरव्यू
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2023 5:40 pm
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पीडब्ल्यूडी) में पहुंचें
सुंदरनगर। रोजगार की तलाश कर रहे आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए बढ़िया खबर है।
मंडी जिला के सुंदरनगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पीडब्ल्यूडी) में शुक्रवार 29 दिसंबर, 2023 को हेल्थकैप्स इंडिया लिमिटेड, कंपनी स्थित गांव फतेहपुर, तहसील बालाचौर, एसबीएस नगर, रोपड़ (पंजाब) कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर रही है
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर के प्रधानाचार्य आदित्य रैना ने ये जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मैकेनिस्ट, वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, कारपेंटर, प्लंबर और पंप ऑपरेटर व्यवसायों में एक या दो वर्ष का प्रशिक्षण उतीर्ण कर चुके आईटीआई (ITI) प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं।
यह इंटरव्यू केवल युवकों के लिए होंगे। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 10,600 रुपए मासिक वेतन दिया जायगा। इसके साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों को निशुल्क निवास और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपना एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना सुनिश्चित करें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news