मुख्यमंत्री सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विक्रमादित्य भी थे सवार
ewn24news choice of himachal 10 Aug,2023 3:50 pm
चिन्हित स्थान पर नहीं उतर पाया चौपर
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर के बिथल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है।
पायलटों की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। हेलीकॉप्टर में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर और मुख्यमंत्री के पीएसओ सवार थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर क्षेत्र के दौरे पर हैं। उनके हेलीकॉप्टर ने जेएसडब्ल्यू कंपनी के परिसर में हेलीपैड में उतरना था। पर चिन्हित स्थान पर किसी कारण से हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया।
ऐसे में पायलटों ने हेलीकॉप्टर को पांच सौ मीटर दूरी पर खेत में उतारने का निर्णय लिया। बिथल में खेतों में हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया गया।