हिमाचल शिक्षा विभाग में भर्तियों को नए चयन आयोग का इंतजार-क्या बोले मंत्री, जानें
ewn24news choice of himachal 29 Aug,2023 5:52 pm
जेबीटी, पीजीटी, टीजीटी के कई पद हैं खाली
शिमला।हिमाचल में वर्तमान में शिक्षा विभाग में भर्तियों पर विराम लगा है। प्रदेश में नए चयन आयोग के गठन के बाद भर्तियां भी शुरू हो जाएंगी। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में सैकड़ों के हिसाब से खाली पड़े पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता है।
जेबीटी, पीजीटी, टीजीटी के पद खाली हैं। पहले भी करीब 6 हजार पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट से ली है। जैसे ही नए चयन आयोग का गठन होगी, शिक्षा विभाग की भर्तियां भी शुरू हो जाएंगी। एनटीटी भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि एक सही नीति के तहत मामला कैबिनेट में ले जाया जाएगा। एनटीटी टीचर की भर्ती कैसे हो, इसका प्रस्ताव लेकर कैबिनेट में जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में बीएड प्रशिक्षु और जेबीटी विवाद को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार होंगी। अब कोर्ट के ऑर्डर का एग्जामिन किया जा रहा है। रोहित ठाकुर ने स्कूलों के छुट्टियों के शेड्यूल बदलने को लेकर कहा कि विचार विमर्श के बाद ही शेड्यूल बदलने पर कुछ फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि अगस्त के महीने में बरसात का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है, ऐसे में कई सुझाव आएं हैं कि छुट्टियां भी अगस्त के महीने में हों। पहले भी अगस्त माह में छुट्टियां होती थीं। मगर इसको लेकर कोई भी फैसला प्रदेश की परस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के बच्चों के हित में और विचार विमर्श करने के बाद ही लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षक शिक्षा विभाग के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, ऐसे में 5 सितंबर को मनाया जाने वाले शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक दुर्गम इलाकों में निस्वार्थ भाव से सेवा देते हैं, ऐसे में योग्यताओं के आधार पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।