शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों के आयोजन पर लगाई रोक
ewn24news choice of himachal 23 Feb,2023 5:51 pm
परिक्षाओं के चलते उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के वार्षिक समारोहों के आयोजन पर रोक लगा दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार को सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके नियंत्रण में आने सभी स्कूलों में तुरंत प्रभाव से वार्षिक समारोहों के आयोजन पर रोक लगाई जाए। साथ ही इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर निदेशालय को देने के निर्देश दिए गए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी इन निर्देशों में मामले में प्राथमिकता पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
दरअसल, स्कूल में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी का समय देने के बजाय वार्षिक समारोह के आयोजन की तैयारियों में लगा दिया गया था। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित समय नहीं मिलता। स्कूलों में होने वाले आयोजनों पर नए शैक्षणिक सत्र के लिए आदेश नए सिरे से जारी होंगे।