हिमाचल : शिकारी देवी मंदिर के कपाट आज से बंद, श्रद्धालु-पर्यटक न करें रुख
ewn24news choice of himachal 15 Nov,2022 5:21 pm
मंडी। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। भारी बर्फबारी की संभावना के चलते शिकारी माता मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा शिकारी माता मन्दिर के कपाट 15 नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक पूर्णतया बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
एसडीएम थुनाग एवं अध्यक्ष शिकारी माता मन्दिर कमेटी थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि शिकारी माता मंदिर में 13 नवंबर से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इस कारण भुलाह-रायगढ़ तथा अन्य संपर्क मार्गों से शिकारी माता मंदिर के रास्ते मार्च माह तक पूर्णतया बंद रहते है। इस दौरान शिकारी माता मंदिर की ओर जाने वाले स्थानों से सभी प्रकार का संपर्क कट जाता है इसलिए प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं।
कोई भी श्रद्धालु, पर्यटक, ट्रेकर्स इस दौरान शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास न करें। पारस अग्रवाल ने स्थानीय जनता से आग्रह करते हुए कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी नागरिकों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि कोई भी वहां बर्फबारी के कारण अपनी जान जोखिम में न डाले ।