Breaking News

  • नादौन : भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपए और एक कनाल भूमि दी दान
  • धर्मशाला : सीएम सुक्खू ने खरीदे पपीते और संतरे, चाय की ली चुस्कियां
  • धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
  • मंडी : क्लेशन ऑफिसर, क्लर्क, फील्ड ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती
  • हरिपुर : बिजली उपभोक्ता 15 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
  • रैहन : खेहर में चिट्टे के साथ बतराहन के दो युवक गिरफ्तार
  • मंडी : पटवारी के इन पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
  • CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन से आवेदन
  • राजगढ़ : पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल पर रिलीज

जवाली विधानसभा क्षेत्र में आपदा के चलते 100 करोड़ रुपए की लगी चपत

ewn24news choice of himachal 29 Aug,2023 5:12 pm

    कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने दी जानकारी

    ऋषि महाजन/जवाली। कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में बरसात के दौरान 50 साल में सबसे बड़ी आपदा घटी है, जिससे निजी तथा सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जवाली विधानसभा क्षेत्र में आपदा से लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके, राज्य सरकार इस आपदा से लड़ने के लिए लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
    सिरमौर में बड़ा हादसा : अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी

    भारी वर्षा से हुए नुकसान का वे स्वयं अधिकारियों के साथ धरातल पर जा कर जायजा ले रहे हैं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त मकान बनाने के लिए भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, जो लोग भूस्खलन के दौरान कारण भूमिहीन हो गए हैं, उनको मकान बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
    कांगड़ा : 700 करोड़ रुपए का नुकसान, 1300 मकान क्षतिग्रस्त-400 पूरी तरह ध्वस्त

     

    यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को जवाली विधानसभा क्षेत्र के लुधियाड़ में 75 लाख रुपए से बनने वाले नलकूप का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि लुधियाड़ एवं पलौहड़ा उठाऊ पेयजल योजना पर इस नलकूप के लगने से क्षेत्र के लगभग दो हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा।
    कुल्लू : श्रीखंड महादेव मार्ग अगले आदेशों तक बंद, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई

     

    उन्होंने इस मौके पर नलकूप खुदाई मशीन का बटन दबा कर विधिवत शुभारंभ किया। संबोधन में चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला, नगरोटा सूरियां की बस्तियों के अतिरिक्त जवाली नगर पंचायत क्षेत्र में मल निकासी सुविधा उपलब्ध करवाने पर लगभग 80 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
    धर्मशाला: रक्षाबंधन पर HRTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, न हो असुविधा नोडल अधिकारी तैनात

     

    कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में मल निकासी योजना पर 36 करोड़ 54 लाख, कोटला में 24 करोड जबकि नगर पंचायत क्षेत्र जवाली में इस योजना पर 19 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए मकड़ाहन, मनारा, कैरियाँ तथा मावा में एक-एक ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 15 ट्यूबवेलों को पूर्ण रूप से स्वचलित करने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
    मंडी में ‘राहत की उड़ान’ चौथे दिन भी जारी, अब तक 28 टन राशन पहुंचाया

    चंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का जब भी उन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने विकास की एक नई इबारत लिखी है। उन्होंने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों तथा पेयजल योजनाओं का जाल बिछाया है। इसके अतिरिक्त कई उपमंडल स्तरीय कार्यालय खोलने के साथ कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले गए हैं।

     

    उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली व पेयजल की समस्या को दूर करने एवम समुचित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर, ट्यूबवेल व हैंडपम्प लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल एवं समुचित आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय केवल कांग्रेस पार्टी की सरकारों को जाता है।
    हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, हिरासत में लिए 3 लोग-2 चंबा से

    कृषि मंत्री ने सरोल-अप्पर लुधियाड़ सड़क के सुधार कार्य को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रखी गई मांगों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारिओं को समस्याओं के शीघ्र समाधान व पूरी लग्न से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।
    ये रहे मौजूद

    जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रधान मनमोहन सिंह, ओबीसी जिला संगठन जिला उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,महामंत्री सुरेंद्र छिंदा, सेवादल प्रधान शिवदेव,कांग्रेस उपाध्यक्ष साहिल गुलेरिया,लुधियाड़ पंचायत प्रधान मीना कुमारी,पलौहड़ा पंचायत के प्रधान रघुवीर भाटिया, कांग्रेस कार्यकर्ता मनु शर्मा, किशोर चंद, महासू राम, जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

     




    HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

     






    राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट


    Breaking : हिमाचल में DElEd CET 2023 काउंसलिंग स्थगित, जानें नई डेट


    कांगड़ा : जलाड़ी में जल शक्ति विभाग के जेई के बनेर खड्ड में बह जाने के मामले में बड़ी अपडेट



    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather