पालमपुर: सलियाणा छिंज मेला 28 से, तीन सांस्कृतिक संध्याएं होंगी
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2023 4:31 pm
विधायक यादविंद्र गोमा ने तैयारियों को लेकर की बैठक
पालमपुर। जिला स्तरीय छिंज मेला सलियाणा का आयोजन 28 मार्च से पहली अप्रैल तक किया जाएगा। मेले को सफल रूप में आयोजन को लेकर जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा ने अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीम पालमपुर डॉक्टर अमित गुलेरिया अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय वर्मा नायब तहसीलदार पंचरुखी अनिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यादविंद्र गोमा ने कहा कि छिंज मेला सलियाणा इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण उत्सव है। इससे लोगों की जनभावना जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव को सफल, आकर्षक एवं हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विधायक ने कहा कि मेले में छिंज (दंगल) के अतिरिक्त तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। इन संध्याओं में हिंदी , पंजाबी कलाकारों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में खेल प्रातियोगिताओं में वॉलीबाल, कबड्डी के अतिरिक्त महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सलियाणा मैदान का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने व्यापारियों के लिए प्लाट आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी।