आउटसोर्स के मुद्दे पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बड़ी बात-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 11:26 pm
बोले-शिमला क्लीन वेज कंपनी में अनियमितताओं की होगी जांच
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा गरमाया। विपक्ष ने मामले को लेकर चर्चा की मांग की। पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया। इससे गुस्साए विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और वॉकआउट किया। इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने सदन में कहा कि विपक्ष को जनता ने रिजेक्ट किया है और सत्ता के बाहर किया है। इसको लेकर विपक्ष कोई मंथन नहीं कर रहा है कि जनता ने उन्हें क्यों बाहर किया। जयराम ठाकुर पांच साल मुख्यमंत्री रहे हैं, वह बताएं कि आउटसोर्स को लेकर पॉलिसी क्यों नहीं बनाई। अब 100 दिन में उनकी अंतरआत्मा जाग गई है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आउटसोर्स को निकालने का निर्देश सरकार ने नहीं जारी किया है। अगर कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया तो ऐसे मामला आया होगा। आउटसोर्स को लेकर सरकार का नीतिगत फैसला है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में शिमला की क्लीन वेज संस्था को 40 करोड़ रुपए दे दिए गए।
उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से जो गड़बड़ियां हुई हैं, उनकी जांच करवाई जाएगी। जांच की जाएगी कि किसका पीएफ काटा गया, कितने लोगों को नौकरी पर लगाया गया। एक यह ही कंपनी है जिसने तांडव मचा रखा था।
यह कंपनी रोजगार कार्यालय के रूप में काम कर रही थी। हमारी सरकार ने जल शक्ति विभाग में पांच हजार पदों को भरने का निर्णय लिया है। जल्द ही इन पदों पर विधिवत रूप से नियुक्ति कर दी जाएगी।