डिप्टी सीएम का ऐलान-ट्रांसपोर्ट बैरियर में शुरू होगी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट सत्यापन प्रणाली
ewn24news choice of himachal 06 Sep,2023 8:00 pm
मानव हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन विभाग इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा राजस्व अर्जित करेगा। परिवहन विभाग ने 775 करोड़ का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक 323 करोड़ अर्जित किए गए हैं।
विभाग ने ऑनलाइन ई ऑक्शन प्रणाली से वीवीआईपी नंबरों को बेचकर 6 करोड़ कमाए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ट्रांसपोर्ट बैरियर में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट सत्यापन प्रणाली लगाने का भी ऐलान किया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऑटोमेटिक नंबर सत्यापन प्रणाली से तेज गाड़ी चलाने, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, आरसी सहित सारा रिकॉर्ड विभाग के पास आ जाएगा।
मानव हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। इससे विभाग को चोरी को कम करने और रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एचआरटीसी और ट्रांसपोर्ट का हेल्प डेस्क नंबर आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा।
एचआरटीसी में लगेज पॉलिसी को लेकर कहा कि लगेज पॉलिसी इसलिए लाई, ताकि जो लोग एचआरटीसी के माध्यम से व्यापार कर रहे, उनसे पैसा लिया जा सके। अगर कोई व्यक्ति बस में सफर नहीं कर रहा है और कुछ सामान बस में भेज रहा है, उसका एचआरटीसी को पैसा मिलना चाहिए।