Video : महिलाओं को देखकर दौड़ा दी बस, दिल्ली सरकार ने तुरंत लिया सख्त एक्शन
ewn24news choice of himachal 18 May,2023 1:44 pm
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए सरकार ने मुफ्त बस सेवा की सुविधा तो प्रदान की है पर कई बार सरकार की महिलाओं को ये राहत महिलाओं के लिए ही आफत बनती नजर आती है। इस बात की सच्चाई ये वीडियो (Video) बयान कर रहा है जिसे खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है।
वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं बस स्टॉ़प पर खड़ी हैं और उसी वक्त एक बस वहां पहुंचती है। चालक स्टॉप से थोड़ा आगे जाकर ब्रेक लगाता है औऱ बस से एक सवारी भी उतरती है लेकिन वहां खड़ी महिलाएं भागते हुए आवाज लगाती रह जाती हैं और चालक बस दौड़ाकर ले जाता है।
वीडियो (Video) शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है।
मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आई हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते। ये सही नहीं है।"
केजरीवाल के ट्वीट करने की देर थी कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मामले में तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चालक को बदल दिया गया है और अगले आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया गया है।
चालक व अन्य स्टाफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है किसी भी चालक द्वारा इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है। मैं यात्रियों से अपील करता हूं कि वे यदि कहीं भी इस प्रकार की अनियमितता देखे तो तुरंत उसकी वीडियो बना कर साझा करें। सख्त कार्रवाई की जाएगी