ज्वालाजी : डीडीएम नाबार्ड ने किया स्वयं सहायता समूहों का अवलोकन
ewn24news choice of himachal 24 Apr,2023 7:38 pm
ज्वालाजी। सवेरा संस्थान रैन्खा ज्वालाजी द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के अवलोकन हेतु सोमवार को पीएमआईसी की बैठक होटल ज्वालाजी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने की।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ज्वालाजी के उपप्रबंधक देविन्द्र कुमार, केनरा बैंक ज्वालाजी के उपप्रबंधक रक्षपाल सिंह, गुम्मर पंचायत की पूर्व प्रधान सुधा कौण्डल व सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान व स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।
सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने अब तक संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने बताया कि नाबार्ड द्वारा ग्रामीणों के उत्थान हेतु कई प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे ग्रामीणों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके व संस्थान के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि इससे भी अधिक अपने कार्य को गति प्रदान करें।
नवनियुक्त डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहू ने बताया कि मेरा ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहेगा कि आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र से शीघ्र हो सके। दीक्षा समूह की प्रधान उषा डोगरा ने डीडीएम नाबार्ड से निवेदन किया कि वे उनके समूह की महिलाओं के लिए आयवर्धक प्रशिक्षण का आयोजन करें ताकि महिलाएं अपनी आर्थिकी में सुधार कर सके। डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला ने संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान को इनके लिए परियोजना बनाने का सुझाव दिया।