IND Vs Aus 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया, 139 रन पर गंवाए 7 विकेट
ewn24news choice of himachal 18 Feb,2023 1:57 pm
100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा खाता तक नहीं खोल सके
दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है। भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी जबकि मेहमान कंगारू टीम भारतीय बैटर को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए। जवाब में भारत ने सिर्फ 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (32) और केएल राहुल (17) रन बनाकर आउट हुए। 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा खाता तक नहीं खोल सके।
वहीं श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाए। अब तक गिरे सभी चारों विकेट ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने लिए हैं। रवींद्र जडेजा और विराट कोहली ने अर्धशतकी साझेदारी की। जडेजा 26 रन बनाकर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी का शिकार हुए। इसके बाद कोहली 44 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन का शिकार हुए। विकेटकीपर बैटर केएस भरत फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके। वे 6 रन बनाकर लायन का शिकार हुए। यह उनका पारी का 5वां विकेट है।
ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने केएस भरत को 6 रन के स्कोर पर आउट किया। यह उनका पारी का 5वां विकेट है. भारत का स्कोर 7 विकेट पर 139 रन हो गया है।
विराट कोहली भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। वे 84 गेंद पर 44 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन की गेंद पर आउट हुए. हालांकि उनके आउट को लेकर भारत का ड्रेसिंग रूम खुश नहीं दिखा। तीसरे अंपायर ने रिप्ले के बाद उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। गेंद बैट और पैड दोनों पर लग रही थी। लेकिन अंपायर ने माना कि गेंद पहले पैड पर लगी है।
टीम इंडिया को 5वां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा को आउट किया। जडेजा ने 74 गेंद पर 26 रन बनाए।