हिमाचल में वाहनों के फैंसी नंबर का बढ़ा क्रेज, Number One से 35 लाख की इनकम
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2024 6:09 pm
ट्रांसपोर्ट विभाग को हो रही अच्छी कमाई
शिमला। हिमाचल में वाहनों के फैंसी नंबर लेने का क्रेज बढ़ा है। फैंसी नंबरों के शौकीन दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट विभाग मालामाल हो रहा है।
हिमाचल में अब 3155 फैंसी नंबरों की बोली लगी है। विभाग ने 11 करोड़ कमाई की है। वहीं, पहले सरकारी गाड़ियों को ही अलॉट किए जाने वाला एक नंबर (Number One) आम लोगों के भी खोल दिया गया है।
इसमें न्यूनतम बोली राशि पांच लाख रुपए है। अब तक पांच नंबर बिके हैं और 35 लाख तक की आय हुई है। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में मीडिया से बातचीत में दी है।
हिमाचल में जो बिना टैक्स दिए गाड़ियां चला रहे हैं, उन्हें 31 मार्च 2024 तक स्वयं टैक्स जमा करवाने का समय दिया है। इसमें न तो ब्याज लिया जाएगा और न ही जुर्माना लगाया जाएगा।
मात्र 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ टैक्स लिया जाएगा। यह पहले शुरू कर दिया गया है। अब तक 50 लाख जमा हो चुके हैं। अब पुलिस विभाग की तरह ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के पास पीओएस मशीनें होंगी।
हिमाचल में 30 जून 2024 तक ट्रांसपोर्ट विभाग के सभी 12 बैरियर पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सीसीटीवी प्रणाली स्थापित होगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news