चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की अदला-बदली की शिकायत पर कमेटी गठित, चुराह निवासी ने जड़ा आरोप
ewn24news choice of himachal 02 Apr,2024 11:04 pm
चंबा। हिमाचल के चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की कथित अदला बदली का मामला सामने आया है। चुराह क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नवजात शिशु की अदला-बदली का आरोप लगाया है। परिजनों ने मामले को लेकर खूब हंगामा किया।
इसके बाद मामला चंबा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपन ठाकुर के पास पहुंचा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने जांच कमेटी गठित की है। इसमें डिप्टी एमएस, शिशु रोग विशेषज्ञ, गायनी विशेषज्ञ, वार्ड सिस्टर और नर्स को शामिल किया गया है।
कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। अगर जरूरत पड़ी तो डीएनए भी करवाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने संपर्क किया जाएगा। चुराह निवासी व्यक्ति के अनुसार 28 मार्च को उसकी पत्नी ने मेडिकल कॉलेज चंबा में एक लड़के को जन्म दिया।
इसी समय भरमौर निवासी एक महिला ने भी लड़के को जन्म दिया। चुराह निवासी ने बताया कि उसकी पत्नी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बच्चे की फोटो भी खींची हुई है।
उनका आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य शिशु की जगह दूसरे नवजात के साथ अदला-बदली कर दी गई है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान तैनात स्टाफ पर नवजात की अदला-बदली करने के आरोप लगाए हैं।