चौपाल। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में चौपाल से चूड़धार जाने वाले मार्ग पर पेड़ों के ठूंठों में सिक्के गड़े हुए मिले हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार की तरफ जाते समय लोग या तो रास्ते में भटकने के डर से पेड़ों के ठूंठ पर सिक्के गाड़ देते होंगे ताकि उन्हें रास्ते का पता चल सके क्योंकि चूड़धार जाते समय लोगों को जंगल से होकर गुजरना पड़ता है जिससे लौटते समय रास्ता भटकने का डर बना रहता है।
दूसरी वजह लोगों की आस्था भी हो सकती है। किसी मन्नत के तौर पर लोग यहां सिक्के गाड़ते होंगे। सही वजह जो भी हो, लेकिन लोगों के लिए ये तस्वीरें खासी उत्साहित करने वाली हैं और चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आपका इसे लेकर क्या मानना है कमेंट कर जरूर बताएं ....