मुख्यमंत्री सुक्खू कल से दो दिन नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, ये रहेगा टूअर प्रोग्राम
ewn24news choice of himachal 08 Jan,2024 5:19 pm
हमीरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 और 10 जनवरी को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 9 जनवरी को हैलीकॉप्टर के माध्यम से करीब 11.50 बजे अमतर ग्राउंड पहुंचेंगे और तुरंत मनसाई के लिए रवाना हो जाएंगे।
मनसाई में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद वह सदोह में भी आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसके पश्चात दोपहर करीब सवा एक बजे वह धनेटा में डिग्री कालेज के नए ब्लॉक, वीडब्ल्यूएससी भवन और उठाऊ पेयजल योजना जनसूह की आधारशिला रखेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। रात को मुख्यमंत्री सेरा के विश्राम गृह में रुकेंगे।
10 जनवरी को ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह करीब 11 बजे नादौन में नादौन शहर के लिए 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद गगाल में जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह और जलाड़ी भडियारा में मॉडल कॅरियर एवं स्किलिंग सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री बलडूहक में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वह नादौन के मिनी सचिवालय में भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निवारण करेंगे।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के लिए आवश्यक प्रबंध अतिशीघ्र पूरे करने तथा 9 एवं 10 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news