शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज एक्सीलेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोटा शिमला में एनुअल फंक्शन में शामिल हुए और स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने जिस स्कूल से पढ़ाई पूरी की आज वह उसी स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और स्थानीय विधायक हरीश जनारथा भी मौजूद रहे।
हमीरपुर जिला के नादौन के रहने वाले सीएम सुक्खू ने छोटा शिमला स्कूल से पहली से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की है। हायर एजुकेशन भी उन्होंने शिमला से ही पूरी की। इसके बाद छोटा शिमला से ही सुक्खू नगर निगम शिमला के पार्षद भी बने। यही वजह है कि सुक्खू की शिमला जिला से ज्यादा नजदीकियां भी मानी जाती हैं।