कुल्लू-मंडी के बीच बंद एनएच खुला, साधारण बसों सहित दौड़ेंगे वाहन
ewn24news choice of himachal 15 Jul,2023 6:45 pm
बंदरोल से मौहल मुद्रिका बस सेवा आरंभ
कुल्लू। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि जिला प्रशासन जिला के मुख्य सड़क और संपर्क मार्गों को खोलने और इन पर परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न परिवहन सेवाओं की बहाली के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
इसी कड़ी में कुछ महत्वपूर्ण रूट परिवहन निगम की ओर से बहाल कर दिए गए हैं। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू द्वारा कुल्लू से मनाली वाया पतलीकूहल नग्गर से होकर बस सेवा आरंभ कर दी है। यह बस कुल्लू से पतलीकूहल नग्गर पुल तक जा रही है।
इस स्थान से यात्री पैदल नग्गर पुल पार करके पुल के दूसरी तरफ माहिली नामक स्थान से मनाली तक जा सकते हैं। इन दोनों बसों के बीच के बीच सामंजस्य स्थापित कर जुड़ाव रखा गया है।
उन्होंने कहा कि बंदरोल से मौहल मुद्रिका बस सेवा आरंभ कर दी गई है। भुंतर से गड़सा व औट मार्ग पर बस सेवा भी आरंभ कर दी गई है। इसके अलावा औट से बंजार के मध्य 30 सीटर बस के साथ ट्रायल किया गया व पाया गया कि मार्ग अभी छोटी बस के साथ संचालन हेतु उचित है। बंजार से ओट तक इस बस के साथ रूट संचालन आरंभ कर दिया है।
गर्ग ने कहा कि कुल्लू-मंडी के मध्य बंद एनएच अब खुल चुका है। इसके चलते साधारण बसों के साथ इस मार्ग पर परिवहन सेवा संचालन आरंभ किया जा रहा है, जबकि वोल्वो बसों का संचालन अभी मंडी से ही किया जा रहा है, क्योंकि मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं है।
जबकि लगभग 3 दिन के भीतर वोल्वो बसों का संचालन भी कुल्लू से आरंभ कर दिया जाएगा। अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन मार्ग खुलने के उपरांत क्रमबद्ध रूप से आरंभ कर दिया जाएगा।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में विभिन्न सेवाओं की बहाली के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को समय समय पर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी जिला वासियों से सहयोग की अपील की है।