कांगड़ा के दौरे पर आ रहे सीएम सुखविंदर सुक्खू-जानिए पूरी डिटेल
ewn24news choice of himachal 22 May,2023 4:40 pm
23 मई को शिमला से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे
शिमला।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का 23 मई से 31 मई तक टुअर प्रोग्राम जारी किया गया है। इस दौरान में वह कांगड़ा दौरे पर भी आ रहे हैं। 26 मई को खबली देहरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 27 मई को गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की 8वीं बैठक में शिरकत करेंगे। बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षका में होगी। 28 मई को नई दिल्ली से धर्मशाला लौटेंगे। एनपीएस की आभार रैली में शिरकत करने के बाद फिर दिल्ली जाएंगे।
जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार सीएम सुक्खू 23 मई यानी कल सुबह करीब 8 बजे शिमला से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। करीब साढ़े 9 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट (गगल) पहुंचेंगे। कांगड़ा एयरपोर्ट से ओल्ड सर्किच हाउस धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। ओल्ड सर्किट हाउस से करीब 10 बजकर 50 मिनट पर डीसी ऑफिस धर्मशाला जाएंगे। यहां पर सीएम सुक्खू पर्यटन की रिव्यू मीटिंग में शिरकत करने के बाद लंच करेंगे।
24 मई को भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डीसी ऑफिस धर्मशाला विभिन्न बैठकों में शिरकत करेंगे। 25 मई को सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बस स्टैंड धर्मशाला में इलेक्ट्रिकल बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसे बाद बस स्टैंड मैक्लोडगंड का भूमि पूजन करेंगे।
करीब 11 बजकर 50 मिनट पर ढगवार में मिल्क प्लांट का दौरा करेंगे। इसके बाद नरवाणा में करीब सवा एक बजे धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क का दौरा करेंगे। 26 मई को सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर धर्मशाला पुलिस ग्राउंड से खबली हेलीपैड देहरा के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री बस स्टैंड हरिपुर सहित कुछ मार्गों का लोकार्पण करेंगे। धार से धगड़ वाया लूणसु सड़क और धगड़ नाला पर पुल की आधारशिला रखेंगे।
बेह धनोटू वाया पन्याली पीरबड़ सत्संग घर से राधा स्वामी सत्संग घर तक रोड की आधारशिला भी रखेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे खबली देहरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 28 मई को नई दिल्ली से सुबह करीब सवा 11 बजे धर्मशाला लौटेंगे। धर्मशाला में एनपीएस एसोसिएशन की आभार रैली में शिरकत करेंगे। शाम तीन बजे पुलिस ग्राउंड धर्मशाला से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 29 मई को दिल्ली में ऑफिशियल मीटिंग में शिरकत करेंगे। 30 मई को नई दिल्ली से शिमला लौटेंगे। 31 मई को शिमला से रैहन फतेहपुर जाएंगे।