कुल्लू-मनाली एनएच पर पर्यटकों की हुल्लड़बाजी : पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
ewn24news choice of himachal 24 Dec,2023 8:43 pm
वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान, काटा 3500 का चालान
मनाली। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं। कुल्लू-मनाली की खूबसूरत वादियों में भी पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। यहां पर बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं।
हालांकि, कुछ पर्यटक कई बार हुड़दंग बाजी में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं। जोकि बिल्कुल सही नहीं है। लाउड म्यूजिक और रैश ड्राइविंग से ये लोग अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं। ऐसा ही एक मामला मनाली में सामने आया।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर मनाली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार लोग दोनों खिड़कियों को खोल कर गाड़ी दौड़ा रहे थे।
वीडियो संज्ञान में आने के बाद कुल्लू पुलिस ने तुरंत पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस गाड़ी का यातायात अधिनियम के तहत 3500 रुपए का चालान किया है। इसकी जानकारी कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
इसके अलावा, कुल्लू पुलिस ने शीशों पर काली स्क्रीन लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। कुल्लू पुलिस का कहना है कि बाहरी राज्यों से बहुत से पर्यटक वाहन चालकों ने शीशों पर काली स्क्रीन लगाई होती है।
कुल्लू पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों के चालान किए जा रहे हैं और काली स्क्रीन को उतारा जा रहा है। कुल्लू पुलिस ने सभी पर्यटकों का कुल्लू मनाली में स्वागत किया है और अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news