हिमाचल : डंगे से टकराई HRTC बस-चालक ने पहले ही कर दिया था आगाह
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 7:04 pm
शमलेच के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
सोलन। चंडीगढ़ से शिमला जा रही HRTC बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डंगे से जा टकराई। बस में करीब 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि हादसा सोलन पुलिस स्टेशन के तहत पड़ती सपरून पुलिस चौकी के तहत शमलेच के पास हुआ है। करीब साढ़े 4 बजे HRTC की बस चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रही थी।
शमलेच के पास तकनीकी खराबी के चलते चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे डंगे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि उतराई होने के चलते बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और चालक बस से नियंत्रण खो बैठा।
बस से नियंत्रण खोने से पहले चालक ने सवारियों का आगाह कर दिया था और सीटें पकड़कर बैठने के लिए कहा। सवारियों ने कस कर सीटें पकड़ लीं। चार लोगों को ज्यादा चोटें आई बताई जा रही हैं।
मामले की सूचना मिलने के बाद सपरून पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। एसडीएम सोलन और आरटीओ भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अगर बस दूसरी साइड जाती तो गहरी खाई में गिर सकती थी।