सुक्खू के सीएम बनने पर भाजपा विधायक को क्यों हुई खुशी-जानिए
ewn24news choice of himachal 15 Mar,2023 10:38 pm
हंसराज बोले कांग्रेस में राजघरानों से निकली सत्ता
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन में संस्थान डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. हंस राज ने चर्चा में भाग लिया। उन्होंने चुराह में डिनोटिफाई संस्थानों को दोबारा शुरू करने, विधायक विकास निधि बहाल करने की मांग उठाई और कहा कि वह चुराह की जनता के लिए आमरण अनशन पर बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
चर्चा में भाग लेते डॉ. हंस राज ने कहा कि जब सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता संभाली तो व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया। जब सुखविंदर सुक्खू सीएम बने तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें हुई। क्योंकि कांग्रेस में सत्ता राजघरानों से निकल ड्राइवर के बेटे के हाथ में आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी विधानसभा क्षेत्रों से न्याय करेंगे। सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन को ही नहीं देखेंगे।
उन्होंने कहा कि चंबा जिला में बिजली दो डिवीजन हैं। लोगों को बिजली संबंधित कार्यों के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। उनके विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों में बिजली के ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। हंसराज ने बर्फबारी में मार्ग बंद होने पर तुरंत जेसीबी भेजने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया। हंसराज ने मांग की कि चंबा जिला को विशेष संरक्षण दिया जाए।