CBSE: इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर-14 को आएं
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2022 1:04 pm
12 अभ्यर्थियों को दोबारा समिति के समक्ष बुलाया
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वरिष्ठ सहायक (Senior Assistant), आशुलिपिक (Stenographer) और कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के पदों पर रिजर्व पैनल में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट 11 नवंबर 2022 को घोषित किया गया था। दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी घोषित किया था। दस्तावेज सत्यापन में गैर हाजिर रहे 17 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
वहीं, 12 अभ्यर्थियों को वांछनीय/ संशोधित/अतिरिक्त दस्तावेजों के साथ दोबारा दस्तावेज सत्यापन समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए उक्त अभ्यर्थी 14 दिसंबर बुधवार को ग्राउंड फ्लोर सीबीएसई मुख्यालय शिक्षा केंद्र 2, सामुदायिक केंद्र प्रीत विहार दिल्ली में पहुंचे। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10 बजे होगा।
सीबीएसई के सहायक सचिव संजय कुमार ने बताया कि अनुपस्थित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा 11 नवंबर 2022 को भेजी गई ईमेल में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होना अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। दोबारा निवेदन पर विचार नहीं होगा।