बड़ा हादसा : हिडिंबा मंदिर के पास लुढ़की कार, मां-बेटे सहित तीन की गई जान
ewn24news choice of himachal 24 Dec,2023 7:16 pm
किलाड़ से मनाली की तरफ जा रही थी कार
केलांग। लाहौल-स्पीति जिला में उदयपुर उपमंडल के तहत संसारी-किलाड़-तांदी मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हिडिंबा मंदिर के समीप एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी।
हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार में चल रही थी जिस वजह से ये हादसा हुआ है।
पुलिस थाना केलांग से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान राकेश कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व. लाल चंद वीपीओ धरवास तहसील पांगी, मोहित (42) पुत्र स्व. देवी सिंह निवासी गांव सेरी भटवास डाकघर किलाड़ तहसील पांगी और चंद्रो देवी (55) पत्नी स्व. देवी सिंह निवासी गांव सेरी भटवास डाकघर किलाड़ तहसील पांगी, जिला चंबा के रूप में हुई है।
मोहित और चंद्रो देवी मां-बेटा थे। परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि मृतकों में मोहित मर्चेंट नेवी में सेवाएं दे रहा था।
ये तीनों रविवार दोपहर कार (HP-45A-0202) में सवार होकर किलाड़ से मनाली की तरफ जा रहे थे।
जहालमा में हिडिंबा मंदिर से ठीक ऊपर संसारी-किलाड़-तांदी मार्ग पर ये कार अनियंत्रित होकर लुढ़क गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटे समेत तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस चौकी जाहलमा की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे की पुष्टि एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रह है। फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news