बजट सत्र: सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला कैंपस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 10:54 pm
64 बीघे जमीन की फॉरेस्ट क्लीयरेंस लेनी है
शिमला। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में नियम 62 के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाया। चर्चा का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो कैंपस बनेंगे। इसमें एक नार्थ कैंपस धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के जदरांगल में खोला जाएगा। इसके लिए करीब 88 हैक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। यहां 24 हैक्टेयर जमीन पहले ही सीयू के नाम हो चुकी है, जोकि करीब लगभग 300 बीघे है।
इसके अलावा 64 बीघे जमीन की फॉरेस्ट क्लीयरेंस लेनी है। यह केस जनवरी माह में अपलोड हुआ था और इस संदर्भ में तीन-चार क्वेरीज लगी थी, जिनको अटैंड करने के बाद 13 मार्च को उसको फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए आगामी कार्रवाई के लिए अनुमोदित किया जा चुका है। हमारा पूरा प्रयास है कि इसके लिए शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृति मिले, ताकि देहरा की तरह धर्मशाला कैंपस का भी कार्य आरंभ हो। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के बीच की बात को स्वयं देखेंगे।