Breaking News

  • समोसा विवाद : हिमाचल प्रदेश गुप्तचर विभाग ने दिया ये स्पष्टीकरण
  • सुक्खू सरकार ने किया तीन IPS अधिकारियों का तबादला, कहां भेजा पढ़ें
  • मंडी : अंजना ठाकुर को इंसाफ की गुहार, सड़कों पर उतरे सराज के लोग
  • ठेकेदारों के काम की निरंतर मॉनिटरिंग करें अधिकारी : चंद्र कुमार
  • कांगड़ा जॉब अलर्ट : सुरक्षा गार्ड-सुरक्षा व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती
  • हमीरपुर : बद्दी, परवाणू, पंचकूला की कंपनियों में नौकरी का मौका, 14 को इंटरव्यू
  • हमीरपुर : अवैध निर्माण पर टीसीपी ने दोबारा जारी किया नोटिस
  • नवोदय में 9वीं व 11वीं की खाली सीटों के लिए 19 तक करें आवेदन
  • हिमाचल में आखिर क्यों चल रहा समोसे पर विवाद, क्या है मामला जानें विस्तार से
  • हिमाचल : मंडी के अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया में जीते काउंसलर का चुनाव

BSF की टीम बनी ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्टस चैंपियनशिप की विजेता, ITBP रही उप-विजेता

ewn24news choice of himachal 06 Mar,2023 7:00 pm

    महिला वर्ग में आईटीबीपी की टीम विजेता जबकि एसएसबी की टीम रही उप विजेता

    ऊना। अंदौरली में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का समापन्न लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है कि जिला ऊना के अंदौरली में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा पहली बार कैनोईंग, रोईंग व कायकिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जल क्रीड़ा में हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम न होते हुए भी डीजीपी संजय कुंडु ने इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया और नई सोच के साथ एक अच्छी शुरूआत की।

    उन्होंने कहा कि अंदरौली क्षेत्र में जल क्रीडाओं की काफी संभावनाएं है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्टस का केंद्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिस विभाग की टीम भी तैयार की जाएगी और सरकार द्वारा पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा जिसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से अंदरौली को वाटर स्पोर्टस के लिए एक नई पहचान मिली है। इस क्षेत्र को स्पोर्टस पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा ताकि युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के साधन भी विकसित हो सके।



    इस अखिल भारतीय स्पोर्टस प्रतियोगिता में रोईंग, कैनोईंग व कायकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 5 दिवसीय वाटर स्पोर्टस गतिविधिध्यों में देश के 19 विभिन्न राज्यों व केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगी भाग लिया जिसमें महिलाओं की 10 टीमों ने भाग लिया।

    इस प्रकार रहे परिणाम ...

    पुरूष वर्ग की कायकिंग प्रतियोगिता में बीएसएफ की टीम विजेता और आईटीबीपी उप विजेता रही। रोईंग प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग में पंजाब की टीम विजेता और आईटीबीपी की टीम उप विजेता रही।



    महिला वर्ग की कैनोईंग प्रतियोगिता में आईटीबीपी की टीम विजेता रही जबकि एसएसबी की टीम उप विजेता रही। महिला वर्ग कायकिंग स्पर्धा में एसएसबी विजेता तथा आईटीबीपी उप विजेता रही। इसके अतिरिक्त महिलाओं की रोईंग प्रतियोगिता में आईटीबीपी विजेता जबकि आसाम राइफल्स उप विजेता रही।



    खेल मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के साथ-साथ खेल मैदान विकसित करने पर बल दिया जाएगा ताकि भविष्य के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सके।

    चेयरमैन ऑल इंडिया स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड अरविंद कुमार ने खेलों के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस आयोजन समिति का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि अंदरौली के अच्छे वातावरण में वाटर स्पोर्टस गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।



    डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस संजय कुंडु ने बताया कि अंदरौली में वाटर स्पोर्टस की काफी संभावनाएं है। उन्होंने खेल मंत्री से इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्टस एक्टिवीटी के लिए विकसित करने का आग्रह किया ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय की प्रतियोगिताएं संचालित की जा सके।

    हिमाचल कैबिनेट बैठक : अब बियर की विभिन्न किस्मों का उठाएं लुत्फ, मिली मंजूरी


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather