ऐतिहासिक श्रीखंड महादेव यात्रा पर शेष सीजन के लिए रोक, आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 3:20 pm
कुल्लू। विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार ऐतिहासिक श्रीखंड महादेव यात्रा को शेष सीजन के लिए रोक दिया गया है। 7 जुलाई को शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा को हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण हुई तबाही को ध्यान में रखते हुए रोकने का निर्णय लिया गया है।
इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 7 जुलाई को शुरू हुई ये यात्रा दो ही दिन चल पाई। 9 और 10 जुलाई के लिए यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।
श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान इस बार 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहले ही दिन फेफड़ों में पानी भरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे दिन ग्लेशियर से तीन लोगों के फिसलने के बाद गहरी खाई में गिरने से आई चोटों से उनकी मृत्यु हो गई है।
यात्रा के दौरान फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। पार्वतीबाग बेसकैंप में सूचनाओं के आदान-प्रदान न होने के चलते प्रशासन को भी सूचनाओं को साझा करने में खासी मुश्किलें पेश आ रही है।
पार्वतीबाग से ऊपर भारी बारिश के चलते रास्ते खराब हो गए हैं, जिन्हें पार्वतीबाग में मौजूद अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के बचाव दल की टीम दुरूस्त करने में जुटी है। वहीं लगातार बारिश से भी रेस्क्यू टीम को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।