सिरमौर में बड़ा हादसा : खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, दो की गई जान, 17 घायल
ewn24news choice of himachal 09 Jan,2024 5:51 pm
शिलाई-बोबरी-बश्वा संपर्क मार्ग पर हुआ हादसा
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर जिला के शिलाई में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। शिलाई-बोबरी-बश्वा संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बोलेरों कैंपर में सवार होकर चालक सहित 19 लोग शिलाई की ओर जा रहे थे। हंडाड़ी के समीप कैंची मोड़ पर बैक करते समय गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।
घायलों को शिलाई अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पांवटा साहिब सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में करीना (19) पुत्री फकीर चंद निवासी गांव हंडाड़ी और मोहन सिंह (62) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव बश्वा की मौत हो गई।
वहीं, घायलों में काजल (17) पुत्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू, अर्जुन (25) पुत्र चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी (चालक) के अलावा दलीप (35) पुत्र पुनिया राम, रीतिका (17) पुत्री बहादुर सिंह, रौनक (18) पुत्र बंसीराम, युवराज (18) पुत्र संतराम, नारायणी देवी (48) पत्नी बंसी, उत्तम (25) पुत्र प्रताप सिंह, प्रतिभा (24) पुत्री मनसा राम, विजय ऊर्फ बीजा राम (35) पुत्र कालू राम, निर्मला (20) पुत्री सुंदर सिंह, विक्रम (34) पुत्र शुप्पा राम, अभिषेक (17) पुत्र जोगी राम, सुंदर सिंह (40) पुत्र शोभा राम, अभिषेक (18) पुत्र स्वरूप, विनोद (45) पुत्र विजय, नेहा (17) पुत्री बंसी राम निवासी शामिल हैं। ये सभी बश्वा गांव के निवासी हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news