गोविंद सागर झील में डूबे युवक का शव मिला, बीबीएमबी के गोताखोरों ने निकाला
ewn24news choice of himachal 07 Dec,2022 7:10 pm
स्वारघाट। बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के तहत ज्योरीपत्तन बोट घाट के पास गोविंद सागर झील में डूबे युवक का शव मिल गया है। बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान बीबीएमबी के गोताखोरों ने युवक का शव झील से निकाला। युवक की पहचान सचिन ठाकुर (22) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। शव की पहचान भी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार सचिन गांव टिक्कर जकातखाना में शादी अटेंड करने आया हुआ था। बुधवार को दोपहर के समय वह झील में नहाने के लिए उतर गया। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया। आवाज सुनकर काफी लोग मौके पर जमा हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उसको ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीएम स्वारघाट राजकुमार ठाकुर और डीएसपी नैना देवी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने भाखड़ा से गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया। बुधवार शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था। गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई तो सचिन का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।