नादौन : ब्यास नदी में ट्यूब को बचाते खुद डूबा था युवक, शव बरामद
ewn24news choice of himachal 21 Feb,2024 1:46 am
एसडीआरएफ की टीम ने छेड़ा था सर्च ऑपरेशन
नादौन। ब्यास नदी में डूबे बेला पंचायत के युवक का शव बरामद कर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन में मंडी एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को ब्यास नदी से ढूंढ निकाला। युवक 14 फरवरी, 2024 को ब्यास नदी में डूब गया था।
बता दें कि नादौन शहर के साथ लगती पंचायत बेला का गौरव कुमार (30) पुत्र दिनेश कुमार 14 फरवरी, 2024 को लुथान गांव में किसी काम और दोस्तों से मिलने के लिए गया था। शाम को बेला गांव की तरफ ब्यास नदी के किनारे की ओर आया।
दोस्तों के अनुसार गौरव टायर की ट्यूब पर तैर कर गया था। वह दूसरे किनारे तक पहुंच भी गया था। दूसरे किनारे जाकर उसने गिले हुए कपड़े भी खोले थे।
इसी दौरान ट्यूब पानी में बहने लगी तो गौरव उसे पकड़ने के लिए पानी में उतर गया। दोस्तों के बयान के अनुसार दूसरे छोर पर खड़े होकर उन्होंने वे उसे ऐसा न करने के लिए भी कहा, लेकिन वह ट्यूब को पकड़ने के चक्कर में ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गया।
दोस्तों ने गौरव को निकाले की तमाम कोशिशें की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। युवक की तलाश को एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया।
टीम युवक की तलाश में जुटी थी। मंगलवार 20 फरवरी, 2024 को एसडीआरएफ की टीम ने ब्यास नदी से युवक का शव बरामद कर लिया।