शिमला में भाजयुमो ने लगाया 'नमो टी स्टॉल' : चाय के साथ दे रहे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2023 10:29 pm
शिमला। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिला शिमला ने आज शिमला के माल रोड के नजदीक नमो टी स्टॉल लगाकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को चाय पिलाई।
इसके साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश सहित पूरे देश में टी स्टॉल लगाकर पहले की तरह एक बार फिर जन-जन तक केंद्र की योजनाओं के प्रचार में जुट गई है।
भाजयुमो जिला शिमला के अध्यक्ष अनीश चोपड़ा ने कहा कि युवा मोर्चा जिला के सभी मंडलों में नमो टी स्टॉल लगाकर लोगों को चाय पिला रही है। ठंड में चाय की चुस्कियों के साथ लोगों को पैंफलेट बांटे जा रहे हैं जिसके द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं।
इसके साथ ही केंद्र की जो योजनाएं पाइप लाइन में है उनसे भी अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्टॉल लगाकर पहले भी लगाते रहे हैं और आगे भी लोगों को चाय पिलाते रहेंगे।
वहीं, पांवटा साहिब में भाजयुमो द्वारा लगाए गए ‘‘नमो टी स्टॉल’’ में पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी व पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चाय का आनंद लिया।
इस दौरान स्थानीय जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया, साथ ही सभी से ‘‘नमो ऐप’’ भी इन्स्टॉल करवाया।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news